हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर सीएम का इस्तीफा जरूरी: शिलाई ब्लॉक कांग्रेस

शिलाई कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में जिला महासचिव रणजीत नेगी ने उपमंडलाधिकारी शिलाई के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में हुए तथाकथित घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Shilai Block Congress, शिलाई ब्लॉक कांग्रेस
फोटो.

By

Published : Jun 17, 2020, 3:35 PM IST

शिलाई: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए तथाकथित घोटाले की उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायधीश से न्यायिक जांच करवाने के लिए शिलाई ब्लॉक कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. शिलाई कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में जिला महासचिव रणजीत नेगी ने उपमंडलाधिकारी शिलाई के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में हुए तथाकथित घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

सीता राम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अगर मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं तो उन्हें तत्काल अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए और हाईकोर्ट के सेवारत न्यायाधीश से पूरे मामले की जांच करवाई जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में जिस प्रकार से भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है उससे प्रदेश की छवि खराब हुई है. सरकार के अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे ने मामले में भाजपा सरकार के बड़े नेताओं की संलिप्तता की बात को साफ कर दिया है.

फोटो.

सीता राम शर्मा ने कहा कि जनता से कोरोना महामारी के नाम पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये दान में लिए गए हैं. ऐसे में सरकारी तिजोरी और जनता द्वारा दान में दिए गए पैसों को भष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ने दिया जायेगा. शिलाई की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए उच्च न्यायालय में सेवारत न्यायधीश की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया जाये ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये.

ये भी पढ़ें-लद्दाख में हमीरपुर के अंकुश ठाकुर शहीद, सीएम जयराम ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details