पांवटा साहिब: कोरोना वायरस को लेकर 31 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागी है. हालांकि इस बीच कुछ ढील दी गई है लेकिन कोरोना वायरस के कारण लाखों लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है. कोरोना वायरस के कारण पिछले लंबे समय से अधिकांश लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में रोजी-रोटी पर भी संकट आने लगी है. इस दौरान बहुत से लोग अपने भीतर छिपे हुनर को और निखारने में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. पांवटा साहिब की शिखा कर्फ्यू और लॉकडाउन में काम-काज के साथ-साथ पेंटिंग बना रही हैं जो डिमांड अब सोशल मीडिया पर भी बढ़ती जा रही है.
बता दें कि शिखा की दिलचस्पी साइंस में है और वह बीएससी कर चुकी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया लॉकडाउन के तनाव से बचने के लिए उन्होंने पेंसिल से स्केच तैयार किए. जिसके बाद उनके स्केच इंटरनेट पर वायरल हो गए. शिखा ने बताया कि अब घर बैठे ही उन्हें कई लोगों के स्केच बनाने के ऑर्डर आने लगे हैं.