हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: 72 साल बाद सड़क से जुड़ेगा शमियाला गांव, निर्माण कार्य शुरू - शमियाला गांव

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 72 साल से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे शमियाला गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है. सात किमी लंबी सड़क के बनने से शमियाला गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Shamiyala village will be connected by road after 72 years
72 साल बाद सड़क से जुड़ेगा शमियाला गांव

By

Published : Jun 20, 2020, 11:19 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. पांवटा साहिब के शमियाला गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद पांवटा खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने गांव की स्थिति का जायजा लिया था. वहीं, अब शमियाला गांव के लिए सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है.

पांवटा खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि मनरेगा के तहत पहले सड़क निर्माण के लिए शमियाला गांव को तीन लाख रुपये दिए गए थे, लेकिन अब इसे चार लाख कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

शमियाला गांव में जेसीबी मशीन से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. वहीं खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है. सात किमी लंबी सड़क के बनने से शमियाला गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

बता दें कि सिरमौर के शमियाला गांव में आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं पहुंच पाई थी. ग्रामीण आज भी बीमार व्यक्ति को कंधे पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाते हैं. दो दशकों से ग्रामीण सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रशासन और स्थानीय नेताओं से गुहार लगा चुके हैं पर समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई थी.

जब यह मामला खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान के संज्ञान में आया तो वह मसीहा बनकर मुश्किल चढ़ाई और खतरनाक रास्तों से गुजर कर गांव पहुंचे. शमियाला गांव की स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने सड़क समेत गांव को सभी मूलभूत सुविधाओं देने का आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़ें: मूलभूत सुविधाओं से वंचित शमियाला गांव के लोग, खंड विकास अधिकारी ने किया मुआयना

ABOUT THE AUTHOR

...view details