हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक निलंबित, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - पुलिस रिमांड

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी शिक्षक को अदालत ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. वहीं, आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Accused Teacher on police remand in Sirmaur.
छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक 3 दिन के पुलिस रिमांड पर.

By

Published : May 11, 2023, 6:01 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर में गुरू की नगरी पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी अध्यापक को पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी शिक्षक को बुधवार दोपहर बाद पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

'छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोपी अध्यापक निलंबित': इससे पूर्व मंगलवार शाम पुलिस ने पीड़ित छात्रा का भी सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया. साथ ही छात्रा के साथ उसके परिजनों के बयान भी कलमबंद किए गए. वहीं, अब आरोपी अध्यापक के पुलिस हिरासत में जाने के बाद छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने की आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

'आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज': गौरतलब है कि स्कूल की एक छात्रा के परिजनों ने गत 5 मई को स्कूल के प्रिंसिपल को अध्यापक के खिलाफ उनकी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न से संबंधित लिखित शिकायत दी. इसके बाद स्कूल में बनी कमेटी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंपी. इसके बाद गत दिवस मंगलवार को प्रिंसिपल ने कार्रवाई हेतू एक पत्र पुलिस को सौंपा. वहीं, मामले से संबंधित जिला शिक्षा उपनिदेशक ने भी आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. इसके बाद मंगलवार देर शाम आरोपी अध्यापक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया.

'स्कूल की और छात्राओं ने भी शिक्षक पर लगाए आरोप':बताया जा रहा है कि स्कूल में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति के कंप्लेंट बॉक्स में अन्य छात्राओं ने भी शिकायत डाली है. जिसमें अध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा अभी इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है, लेकिन मामला पुलिस में दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि स्कूल की अन्य छात्राओं के भी बयान पुलिस दर्ज कर सकती है.

'3 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी शिक्षक': उच्च शिक्षा उपनिदेशक कर्मचंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले से विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने आरोपी शिक्षक को 3 दिन के पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं:पांवटा साहिब के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने टीचर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details