सिरमौर: जिला सिरमौर में गुरू की नगरी पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी अध्यापक को पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी शिक्षक को बुधवार दोपहर बाद पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
'छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोपी अध्यापक निलंबित': इससे पूर्व मंगलवार शाम पुलिस ने पीड़ित छात्रा का भी सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया. साथ ही छात्रा के साथ उसके परिजनों के बयान भी कलमबंद किए गए. वहीं, अब आरोपी अध्यापक के पुलिस हिरासत में जाने के बाद छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने की आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
'आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज': गौरतलब है कि स्कूल की एक छात्रा के परिजनों ने गत 5 मई को स्कूल के प्रिंसिपल को अध्यापक के खिलाफ उनकी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न से संबंधित लिखित शिकायत दी. इसके बाद स्कूल में बनी कमेटी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंपी. इसके बाद गत दिवस मंगलवार को प्रिंसिपल ने कार्रवाई हेतू एक पत्र पुलिस को सौंपा. वहीं, मामले से संबंधित जिला शिक्षा उपनिदेशक ने भी आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. इसके बाद मंगलवार देर शाम आरोपी अध्यापक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया.