हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब का ये गांव विकास से कोसों दूर! सड़क सुविधा न होने से बस सेवा व 108 सुविधा से वंचित हैं लोग - 108 की सुविधा से वंचित

पांवटा से 8 किलोमीटर दूर भुड गांव की सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि दो पहिया वाहन धक्के मार चलाना पड़ता है. इस गांव के लोग अभी भी बस सेवा और 108 की सुविधा से वंचित है.

severe road condition in paonta sahib

By

Published : Sep 24, 2019, 1:27 PM IST

नाहनः मोदी सरकार के विकास के दौर में हर गांव को शहर से पक्की सड़क से जोड़ने का बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं. पांवटा से महज 8 किलोमीटर कुंडलियों पंचायत टोका भुड गांव की सड़क अपने बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है.

बता दें कि भुड गांव के साथ-साथ कई अन्य गांव को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं. दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. फिर भी शासन प्रशासन को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि दो पहिया वाहन धक्के मार के चलाने पढ़ रहे हैं. सड़क में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे और उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जर स्थिति को खुद बयां कर रही है. बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी बदतर हो जाती है.

वीडियो.

चुनाव के दौरान नेताओं ने गांव के लोगों से जो वादे किए थे, वह आज तक पूरे नहीं हुए हैं. गांव में 108 की सुविधा आज तक नहीं पहुंची है. यही नहीं लोग बस जैसी सुविधाओं से आज भी मेहर है. चुनाव के दौरान नई सड़क बनाने का वादा किया गया था, जो लॉलीपॉप जैसा ही साबित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details