राजगढ़: नगर पंचायत राजगढ़ में अंतिम दिन सात लोगों ने नामांकन भरे. नगर पंचायत में अब कुल उम्मीदवारों की संख्या 19 हो गई है. इससे पहले यहां 24 दिसंबर को 5 व 26 दिसंबर को 7 नामांकन पत्र भरे गए थे.
एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार आज नामांकन पत्रों की छंटनी की गई जिसमें सभी नामाकंन सही पाए गए हैं. मंगलवार को अंतिम दिन नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से एक, वार्ड नंबर दो से एक वार्ड चार से दो, वार्ड नहर छह से दो और वार्ड नंबर सात से एक नामांकन भरा गया.