नाहन: सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत रविवार देर रात एक कार के खाई में गिरने से 2 बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए (Car accident in Renuka Ji) है. सातों घायलों को उपचार के लिए ददाहू सिविल अस्पताल पहुंचाया है. यहां से हालत गंभीर होने की वजह से सभी को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हादसा संपर्क मार्ग दबुडी-टिक्कर पर पेश आया. फिलहाल हादसों के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार कार में सवार लोग रेणुका मेले से वापिस पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे. इसी बीच चालक पांवटा साहिब मुख्य मार्ग पर जाने की बजाय दबुडी-टिक्कर टिक्कर पर गलती से मुड़ गया. यहां कुछ ही दूरी पर तंग मोड़ के चलते कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. वहां से गुजर रही एक अन्य गाड़ी में सवार लोगों में से किसी ने हादसे की सूचना श्री रेणुका जी पुलिस थाना को दी.(Road accident in sirmaur).