हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: कार खाई में गिरने से 7 घायल, रेणुका मेले से पांवटा साहिब वापस लौट रहे थे सभी - रेणुका जी में खाई में गिरी कार

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी थाना में रविवार देर रात एक कार के खाई में गिरने से 2 बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए (Car accident in Renuka Ji) है. सातों घायलों को उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हादसा संपर्क मार्ग दबुडी-टिक्कर पर पेश आया है. पढ़ें पूरी खबर...

Car accident in Renuka Ji
Car accident in Renuka Ji

By

Published : Nov 6, 2022, 10:47 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत रविवार देर रात एक कार के खाई में गिरने से 2 बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए (Car accident in Renuka Ji) है. सातों घायलों को उपचार के लिए ददाहू सिविल अस्पताल पहुंचाया है. यहां से हालत गंभीर होने की वजह से सभी को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हादसा संपर्क मार्ग दबुडी-टिक्कर पर पेश आया. फिलहाल हादसों के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार कार में सवार लोग रेणुका मेले से वापिस पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे. इसी बीच चालक पांवटा साहिब मुख्य मार्ग पर जाने की बजाय दबुडी-टिक्कर टिक्कर पर गलती से मुड़ गया. यहां कुछ ही दूरी पर तंग मोड़ के चलते कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. वहां से गुजर रही एक अन्य गाड़ी में सवार लोगों में से किसी ने हादसे की सूचना श्री रेणुका जी पुलिस थाना को दी.(Road accident in sirmaur).

इसके बाद सभी सातों घायलों को ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में 6 वर्षीय भावना, ढ़ाई वर्षीय महक के अलावा संगीता, दलजीत सिंह, लवप्रीत, मीना व भागवती शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद इन सभी को मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया. हादसे की पुष्टि श्री रेणुका जी पुलिस थाना ने की है. टीम मौके पर हादसे के कारणों की जांच कर रही है. (7 Injured in Car accident in sirmaur).

ये भी पढ़ें:शिमला: कार खाई में गिरने से चालक की मौत, इसी जगह भाई की भी गई थी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details