पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के कमर कस ली है. उपमंडल के श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया. साथ ही चौक-चौराहों पर सफाई अभियान भी चलाया.
पांवटा शहर में नगर परिषद सहित कई संस्थाओं की ओर स्वच्छता को लेकर कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. शहर में फैले गंदगी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे में छात्र-छात्राओं ने आगे आकर सफाई का जिम्मा उठाया है.