नाहन: सिरमौर जिला में गुरूवार शाम को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिनमें से 6 की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगा लिया गया है. जबकि एक अन्य पॉजीटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. ये सभी 7 लोग कालाअंब में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में ही रखे गए थे.
सभी 7 मरीजों को त्रिलोकपुर कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. जिला में एक साथ 7 मामले आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को सामने आए 7 पॉजीटिव मामलों में 4 लोग नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं, जोकि यूपी से वापस आए थे.
वहीं, 2 लोग कौलांवालाभूड क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है. जबकि एक अन्य व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है. इन सभी लोगों को कालाअंब में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मामले की पुष्टि की है.