हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में एक ही दिन में सामने आए 7 पॉजिटिव मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 8 - seven corona positive cases in sirmaur

गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 7 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में 4 नाहन के कच्चा टैंक के रहने वाले हैं, जबकि 2 कौलावालांभूड के निवासी है. एक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कहां का रहने वाला है.

कोरोना पॉजीटिव
corona positive

By

Published : Jun 4, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 11:09 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में गुरूवार शाम को एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है, जिनमें से 6 की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगा लिया गया है. जबकि एक अन्य पॉजीटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. ये सभी 7 लोग कालाअंब में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में ही रखे गए थे.

सभी 7 मरीजों को त्रिलोकपुर कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. जिला में एक साथ 7 मामले आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को सामने आए 7 पॉजीटिव मामलों में 4 लोग नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं, जोकि यूपी से वापस आए थे.

वहीं, 2 लोग कौलांवालाभूड क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है. जबकि एक अन्य व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है. इन सभी लोगों को कालाअंब में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मामले की पुष्टि की है.

डीसी ने कहा कि गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 7 नए मामले सामने आए है. संक्रमित पाए गए लोगों में 4 नाहन के कच्चा टैंक के रहने वाले हैं, जबकि 2 कौलावालांभूड के निवासी है. एक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कहां का रहने वाला है.

डॉ. आरके परूथी ने बताया कि सभी 7 लोगों को त्रिलोकपुर कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराने व चिंता करने की कोई बात नहीं हैं, क्योंकि ये सभी लोग संस्थागत क्वारंटाइन पर रखे गए थे.

गौरतलब है कि गुरुवार को सामने आए 7 मामलों के बाद सिरमौर जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 11 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 जमाती व्यक्ति व एक महिला ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 साल की एक बच्ची सराहां कोविड अस्पताल में अभी उपचाराधीन है. फिलहाल जिला में आज के मामले मिलाकर वर्तमान में कोरोना के 8 मामले एक्टिव हैं.

Last Updated : Jun 4, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details