हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: दो जिला परिषद वार्ड के लिए सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में - himachal update

राजगढ विकास खंड में नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था. आज दो उम्मीदवारों ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये. खास बात ये है की कांग्रेस और भाजपा ने तीन अधिवक्ता चुनावी मैदान में उतारे हैं. निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के समक्ष इन प्रत्याशीयों ने अपने नामांकन पत्र भरे.

चुनावी मैदान
चुनावी मैदान

By

Published : Jan 2, 2021, 10:21 PM IST

राजगढ: जिला सिरमौर के राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतों के दो जिला परिषद वार्ड के लिए 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. शनिवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया.देवठी मंझगांव वार्ड से निहाल सिंह व शिलांजी वार्ड से नरेश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

तीन अधिवक्ता भी चुनावी मैदान में

अब देवठी मंझगांव वार्ड से सुनील कुमार, विनय भगनाल व निहाल सिंह और शिलांजी वार्ड से सतीश ठाकुर ,परीक्षा चौहान, प्रदीप कंवर, नरेश कुमार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इस बार जिल परिषद के लिए तीन अधिवक्ता भी चुनावी मैदन में उतरे हैं. ये अधिवक्ता प्रदीप कंवर, नरेश कुमार शिलांजी वार्ड से चुनावी मैदान में उतरे हैं.

निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भरे नामांकन

भाजपा समर्थित सतीश ठाकुर भी पेशे से अधिवक्ता हैं. उधर कांग्रेस ने परिषद की उपाध्यक्ष रहीं परीक्षा चौहान को मैदान में उतारा है. निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के समक्ष इन प्रत्याशीयों ने अपने नामांकन पत्र भरे.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: कुल्लू ब्लॉक के 5 जिला परिषद वार्ड से चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details