नाहनः कोरोना संकटकाल में जिला मुख्यालय नाहन में सेवा भारती ने मदद को हाथ बढ़ाए हैं. सेवा भारती नाहन इकाई ने शनिवार से डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन के आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन कोविड मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की शुरूआत की है. प्रतिदिन कोविड के मरीजों के परिजनों को 2 वक्त का डिब्बा बंद भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके लिए सेवा भारती की ओर से समय भी निर्धारित किया गया है.
2 वक्त मिलेगा कोविड मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन
मीडिया से बात करते हुए सेवा भारती के जिला सिरमौर सेवा प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि शनिवार से सेवा भारती नाहन इकाई की ओर से मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन कोविड मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. दिन में साढ़े 12 बजे व शाम को साढ़े 7 बजे प्रतिदिन मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन कोविड मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.
कोरोना काल में कई कार्यों में सेवा भारती सहयोग देने के लिए प्रयासरत
भोजन की यह निशुल्क व्यवस्था नाहन शहर के दानी सज्जनों के सहयोग से होगी. इसके अलावा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भी सेवा भारती द्वारा नाहन में दवाइयों की भी निशुल्क व्यवस्था की गई है. वहीं, सेवा भारती कोविड के मरीजों को लाने व ले जाने की समस्या का भी समाधान करने का प्रयास करेगी. इसके अतिरिक्त नाहन के अलावा सेवा भारती पूरे प्रांत में कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रही है. नाहन में भी कोरोना काल में कई कार्यों में सेवा भारती सहयोग देने के लिए प्रयासरत है.
बता दें कि भोजन वितरण के समय सेवा भारती के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. खुद की सुरक्षा के साथ-साथ कोविड मरीजों के परिजनों को डिब्बा बंद पेकिंग में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :-राजगढ़ में भारी बारिश से घरों को नुकसान, वाहन भी मलबे की चपेट में आए