नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सेवा भारती के दर्जनों कार्यकर्ता सिरमौर जिला में समाजसेवा के कार्य में जुटे हुए हैं और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में सेवा भारती से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया.
सैनिटाइजेशन की शुरुआत शहर के नया बाजार से की गई, जिसके बाद शहर की सभी प्रमुख गलियों व सड़कों को सैनिटाइज किया गया. जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बीच अनेकों सेवा कार्य सेवा भारती द्वारा किए जा रहे हैं, जिसमें अब सैनिटाइजेशन को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन दौर में सेवा भारती द्वारा नाहन शहर में जहां होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पीड़ितों को मुफ्त भोजन व दवाइयां पहुंचाई जा रही है, वहीं कोविड-19 आईसोलशन वार्ड में भर्ती कोविड के तीमारदारों के लिए निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई है.