नाहन: सिरमौर में अब कोरोना संक्रमित मृतकों के लिए अलग से शव वाहन की व्यवस्था की गई है. अब इसी शव वाहन के माध्यम से अस्पताल से संक्रमित व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट तक पहुंचाया जाएगा. शव वाहन की अलग से व्यवस्था किए जाने का मकसद चालक व परिजनों को संक्रमण से दूर रखना है.
शव को अस्पताल से लाने के लिए अन्य एंबुलेंस सेवा का सहारा लिया जा रहा था, जिससे शव को अस्पताल से लाने व श्मशान घाट तक पहुंचाने के दौरान चालक व परिजनों में संक्रमण का खतरा बना रहता था. इसको ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव के मद्देनजर अलग से शव वाहन की व्यवस्था की गई है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला में कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं और जिला में कुल 3 लोगों की संक्रमण के चलते मृत्यु भी हो चुकी है. इसमें 2 मरीजों की आईजीएससी व एक की नाहन मेडिकल कॉलेज में हुई है. डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु और अंतिम संस्कार को लेकर अलग से नियम जारी किए गए है.