नाहन: शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के इरादे से सिरमौर प्रशासन ने आज से नगर परिषद की परिधि में धारा 144 को लागू कर दिया है. साथ ही शस्त्र धारकों के लाइसेंस शुदा हथियार भी संबंधित पुलिस थाना में जमा करवाने के लिए कहा गया है.
नाहन में अवैध कब्जों पर फिर चलेगा नगर परिषद का 'पीला पंजा', शहर में आज से धारा 144 लागू - Section 144 in nahan
हाईकोर्ट के आदेशों पर अमल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा दो सितंबर से एक बार फिर नाहन शहर में नगर परिषद के दायरे में आने वाले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. टास्क फोर्स द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई सोमवार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने पूछे जाने पर बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद शहर में अवैध कब्जे हटाए जाने हैं. लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से शहर में आज से धारा 144 को लागू कर दी गई है डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो शांति बनाए रखें और हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अगर अवैध कब्जा धारक खुद अपने कब्जों को हटा लें तो और भी बेहतर रहेगा.
नगर परिषद प्रशासन के अनुसार नगर परिषद परिधि में 142 अवैध कब्जों को हटाया जाना है. इसके अलावा भवन मालिकों द्वारा प्रस्तुत भवनों के साथ नक्शे नगर परिषद कार्यालय को प्राप्त हुए हैं, जिन पर स्वीकृति को लेकर नियमों के अनुसार प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.