राजगढ़ः उपमंडल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. दूसरे चरण में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग, पुलिस व होमगार्ड के जवानों का वैक्सीनेशन हो रहा है. राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई. जिसकी शुरूआत एसडीएम नरेश वर्मा व डीएसपी भीष्म ठाकुर को वैक्सीन लगाकर की गई.
अभी तक 44 लोगों को लगी वैक्सीन