हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़वास में हुए भूस्खलन का निरीक्षण करने पहुंचे SDM विवेक महाजन, दिए ये निर्देश - भूस्खलन का निरीक्षण करने पहुंचे SDM विवेक महाजन

सिरमौर जिला में शुक्रवार को पहला भूस्खलन (Landslide) का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पांवटा एसडीएम विवेक महाजन बड़वास में हुए भूस्खलन का निरीक्षण (Landslide Inspection) करने मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभाग व कंपनी के अधिकारियों को दिशा निर्देश (Guidelines) दिए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क को जल्द बहाल करने का प्रयास किया रहा है.

SDM Vivek Mahajan arrived to inspect the landslide area in Paonta Sahib
फोटो.

By

Published : Jul 30, 2021, 6:34 PM IST

पांवटा साहिब:हिमाचल में लैंडस्लाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालत यह है कि पहाड़ों का सफर करना खतरे से खाली नहीं है. शुक्रवार को सिरमौर जिला में पहला भूस्खलन (Landslide) का मामला सामने आया है. देखते ही देखते पूरा पहाड़ धंस गया जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.

सूचना मिलते ही पांवटा एसडीएम विवेक महाजन बड़वास में हुए भूस्खलन का निरीक्षण (Landslide Inspection) करने मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभाग व कंपनी के अधिकारियों को दिशा निर्देश (Guidelines) दिए हैं.

वीडियो.

पांवटा एसडीएम विवेक महाजन (SDM Vivek Mahajan) ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी संबंधित विभागों को आदेश पारित कर दिए गए है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखा जाए और मशीनें लगाकर ज्लद सड़क को दुरुस्त किया जाएगा. एसडीएम विवेक ने कहा कि सड़क को जल्द बहाल करने का प्रयास किया रहा है. साथ ही नए विकल्प ढूंढे जा रहे हैं ताकि एक-दो दिन तक छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू ढंग से चल सके.

गौरतलब है कि बड़वास के समीप भूस्खलन होने से जहां शिमला, रोहडू, चौपाल, रोहनाट, शिलाई आदि क्षेत्रों का संपर्क पांवटा से टूट चुका है. वहीं, किसानों की टमाटर की फसल रास्ते में फंसी हुई है. ऐसे में लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ देर बाद पहुंचेंगे कांगड़ा, कल यहां होंगे कार्यक्रम में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details