हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन-रेणुका सड़क पर एक्सीडेंट, गंभीर हालत में स्कूटी सवार PGI रेफर - सिरमौर सड़क हादसा

रेणुका सड़क पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. गंभीर हालत में घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

accident
accident

By

Published : Mar 31, 2020, 9:09 PM IST

नाहन : रेणुका सड़क पर मंगलवार को हुई दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया, जहां से उसकी हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक नाहन-रेणुका सड़क पर जमटा के समीप एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कर्फ्यू के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही न होने के कारण काफी समय बाद एक एम्बुलेन्स लेकर ददाहू जा रहे चालक जगदीश की नजर घायल पर पड़ी. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में डालकर नाहन मेडिकल कॉलेज पंहुचाया गया. जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.

घायल की पहचान जिला कांगडा के परागपुर निवासी अनिल कुमार के तौर पर हुई है, जो जमटा स्थित ग्रैंड व्यू होटल के किचन मैनेजर के तौर पर कार्य कर रहा है. घायल अनिल कुमार के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं. हादसे में अधिक खून बह जाने के कारण उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

नाहन पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details