नाहन: हिमाचल सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार करीब 10 माह के लंबे समय के बाद आखिरकार सोमवार को स्कूल खुल गए हैं. पहले दिन नाहन के स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम ही नजर आई.
दरअसल कोरोना काल के दौरान पिछले करीब 10 माह से स्कूल बंद पड़े थे. सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में फिर रौनक लौट आई है. हालांकि स्कूल के पहले दिन बच्चों की संख्या काफी कम नजर आई. स्कूल पहुंचे बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री की गई. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं.
बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद हो रही है एंट्री
मीडिया से बात करते हुए निजी स्कूल के प्रिंसिपल केके चंदोला ने बताया कि स्कूल में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल के मुख्य द्वार पर बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही हैंड सैनिटाइजर के बाद बच्चे कक्षा में प्रवेश करेंगे.
वहीं, पांचवी कक्षा के अलावा आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चे अभी स्कूल जा पाएंगे. सरकार के निर्देशों के मुताबिक स्कूल प्रबंधनो द्वारा यही कोशिश की जा रही है कि बच्चों को निर्धारित दूरी पर ही बिठाया जाए. साथ ही बच्चों को लंच ब्रेक भी अलग-अलग समय पर दी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ इकट्ठी न हो.
पढ़ें:किन्नौर में 15 फरवरी को खुलेंगे स्कूल, कोविड के प्रोटोकॉल की जांच हुई संपन्न