नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने उपचुनाव को लेकर हुंकार भर दी है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में भीतरघाट का सामना कर चुकी भाजपा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड़ में है.
हालांकि, ऐसा कदम उठाने से पहले प्रदेश भाजपा पार्टी से रूष्ट चल रहे नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मनमुटाव दूर करने के लिए मनाने का प्रयास करेगी. अगर कार्यकर्ता फिर भी पार्टी विरोधी कार्य करता हैं तो पार्टी सीधा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी. पार्टी ने यहां तक साफ किया है कि दलविरोधी कार्य करने वाले ऐसे कार्यकर्ताओं को साथ न लेकर पार्टी सीधा आगे बढ़ेगी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती से कहा कि पार्टी के संज्ञान में पहले भी भीतरघातियों को लेकर बात सामने आई है. इस मामले में नारग सम्मेलन से पहले भी जिला बीजेपी नेतृत्व से बात हुई है. इस तरह के मामले में जिला नेतृत्व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के सामने लाता है. पार्टी जो निर्णय लेगी, वह जनता के सामने आएगा.
ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा में जाने की खबरों का किया खंडन, कहा- हम कांग्रेस में हैं और रहेंगे
सत्ती ने कहा कि फिलहाल पार्टी का प्रयास है कि सभी एकजुटता के साथ चले, कार्यकर्ताओं के बीच कोई मनमुटाव है तो उसे दूर किया जा सके. इसके बावजूद अगर कोई लाइन पर नहीं आता है तो पार्टी उसे भी किनारे करके आगे बढ़ सकती है.
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा संदेश पूरे प्रदेश में भी दिया गया है. पहला कार्य सबको साथ लेकर चलने व मनाने का, दूसरा काम सब लोगों के ध्यान में लाने का. हालांकि, उसके बाद भी कोई पार्टी के साथ नहीं चलता है और बार-बार इतिहास को दोहराता है, तो उस कार्यकर्ताओं पर जो भी स्थानीय बीजेपी नेतृत्व निर्णय लेगा, प्रदेश नेतृत्व उसके साथ खड़ा है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में पच्छाद विस क्षेत्र में पार्टी विरोधी गतिविधियां किसी से छिपी नहीं रही. ये अलग बात है कि कभी कांग्रेस का गढ़ रही पच्छाद विस सीट से दोनों ही चुनाव में भाजपा को शानदार कामयाबी मिली, लेकिन भाजपा को भीतरघाट का सामना भी इन चुनाव में करना पड़ा.
इसको लेकर पच्छाद भाजपा मंडल ने ऐसे भीतरघोषित को पार्टी से बाहर निकालने का प्रस्ताव प्रदेश भाजपा को भेजा. अब देखना ये होगा कि प्रदेशाध्यक्ष की दोटूक के बाद पार्टी इन भीतरघातियों से कैसे निपटती है.
ये भी पढ़ें-असुरक्षित भवनों को खाली कराए जाने की कवायद शुरू, MC ने बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के दिए निर्देश