राजगढ़:हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए बहुत सी समाज सेवी संस्थाएं लोगों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. समाज सेवी संस्था साथी भी कोरोना काल में आम जनता की मदद के लिए आगे आई है. संस्था के संस्थापक डॉ. अनिल शर्मा ने एसडीएम पच्छाद शशांक गुप्ता को एन-95 मास्क फ्रंट लाइन वॉरियर्स को बांटने के लिए दिए. गत वर्ष भी कोरोना महामारी के दौरान संस्था ने हाथों से बने मास्क ग्रामीणों को वितरित किए थे.
फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बांटे 50 हजार मास्क
बता दें कि साथी संस्था ने इस महामारी से बचने के लिए बद्दी, नालागढ़ में जरूरतमंद लोगों को 50 हजार मास्क वितरित किए. वहीं, संस्था के संस्थापक डॉ अनिल शर्मा ने उपायुक्त सोलन को 5 हजार और एसडीएम नालागढ़ को 500 मास्क फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए भेंट किए हैं. डॉ. अनील शर्मा बताया कि साथी संस्था कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोक जा सके.