नाहन: कहते हैं कि यदि मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो, तो मुश्किल से मुश्किल मंजिल भी आसान हो जाती है. जरूरत है तो सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति की. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है धारटीधार क्षेत्र के बाइला की रहने वाली 21 वर्षीय सपना ने. सपना अब भारी वाहन चलाएंगी. सपना ने हाल ही में हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस प्राप्त किया है. सपना को यह लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने प्रदान किया.
बाइला की सपना का सपना हुआ साकार
दरअसल धारटीधार क्षेत्र के चिया ममियाना गांव की रहने वाली सपना ने हैवी व्हीकल लाइसेंस होल्डर बनने में सफलता पाई है. सपना का बचपन से ही सपना था कि वो हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करे. एलएमवी के आधार पर सपना ने 108 एंबुलेंस की पायलट भी बनने का प्रयास किया था, लेकिन टेस्ट में पास होने के बाद भी कॉल लेटर नहीं आया.
बचपन में कंडक्टर सीट पर बैठकर ड्राइविंग के नुस्खे सीखती खी सपना
सपना बचपन से ही अपने पिता संजीव कुमार के साथ कंडक्टर सीट पर बैठकर ड्राइविंग के नुस्खे सीखा करती थी. अब पांवटा साहिब में सपना का हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट हुआ था, इसमें वो सफल रही. ड्राइविंग स्कूल में लगभग 2 महीने का प्रशिक्षण लेने के बाद जब वह हैवी व्हीकल लाइसेंस टेस्ट में सफल हुई, तो चेहरे की खुशी कुछ खास थी. सपना ने बताया कि वह एचआरटीसी में चालक बनना चाहती है. इसके अलावा अगर मौका मिला तो 108 का पायलट भी बनना चाहेगी.