हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार जल्द करेगी सवर्ण आयोग का गठन, संयुक्त मंच ने आंदोलन में सहयोग के लिए जताया आभार

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के रूमित ठाकुर ने हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन के लिए चलाए गए आंदोलन में सहयोग करने के लिए सवर्ण समाज के सभी लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ सामान्य वर्ग संयुक्त मंच की एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें इस गठन के मद्देनजर और विस्तार से चर्चा की जाएगी.

photo
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 7:26 PM IST

नाहन: सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने गुरूवार शाम जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन के लिए चलाए गए आंदोलन में सहयोग करने के लिए सवर्ण समाज के सभी लोगों का आभार जताया. साथ ही कहा कि संयुक्त मंच के बैनर तले 20 अप्रैल को शिमला में आयोजित हुए धरना प्रदर्शन की बदौलत सरकार ने 3 महीने के भीतर प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन का आश्वासन दिया है.

प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने कहा कि शिमला में हाल में आयोजित धरने के दौरान प्रदेश भर से सामान्य वर्ग के लोगों का पूर्ण सहयोग संयुक्त मंच को मिला और यही कारण है कि सरकार ने 3 महीने के भीतर सवर्ण आयोग के गठन का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान संयुक्त मंच को आश्वासन मिला है कि जल्द इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.

वीडियो

रूमित ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग सामान्य वर्ग संयुक्त मंच द्वारा की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ सामान्य वर्ग संयुक्त मंच की एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें इस गठन के मद्देनजर और विस्तार से चर्चा की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग लगातार तेज हो रही है. इसके लिए सामान्य वर्ग संयुक्त मंच सरकार से लगातार मांग कर रहा है. अब देखना होगा कि आश्वासन के बाद सरकार कब तक इस दिशा में उचित कदम उठाती है.

ये भी पढ़ें:MBU डिग्री मामला: फर्जी डिग्री से जॉब लेने वालों पर लटकी तलवार, नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details