हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान युवक का कमाल, लोहे के वेस्ट से बनाई साइकिल - संदीप धीमान

माजरा इलाके में एक कार मॉडिफायर ने बेकार पड़े लोहे के सामान से एक साइकिल बना डाली. कार मॉडिफायर संदीप धीमान ने ये साइकिल लॉकडाउन के दौरान मिले खाली समय में बनाई है. वहीं, आजकल कई लोग इस साइकिल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

Sandeep Dhiman made a bicycle of useless iron
बेकार लोहे से बनी साइकिल

By

Published : Jun 17, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:26 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के माजरा इलाके में एक कार मॉडिफायर ने बेकार पड़े लोहे के सामान से एक साइकिल बना डाली. कार मॉडिफायर संदीप धीमान ने ये साइकिल लॉकडाउन के दौरान मिले खाली समय में बनाई है. वहीं, आजकल कई लोग इस साइकिल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

संदीप धीमान ने कहा कि लॉकडाउन के समय ग्राहकों के न आने पर उनके पास काफी समय खाली था. उस समय उनके दिमाग में बेकार पड़ी लोहे की पाइप व टायरों का इस्तेमाल करने का विचार आया. इस बेकार सामान का इस्तेमाल कर संदीप धीमान ने एक साइकिल बना डाली. इन दिनों इस साइकिल को देखने के लिए कई लोग पहुंच रहे हैं.

वीडियो.

संदीप धीमान ने कहा कि कोरोना संकट के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में रह रहे हैं. ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान सबसे ज्यादा रखना पड़ रहा है, जिसके लिए हर किसी व्यक्ति को वर्जिश करने की जरूरत है. ऐसे में साइकिल का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य भी सही रहेगा.

ये भी पढ़ें:व्यापारी वर्ग को सशर्त छूट, घूमने वालों का सिरमौर में नहीं कोई स्वागतः DC

कार मॉडिफायर संदीप धीमान ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. इसलिए हर व्यक्ति को कुछ समय के लिए साइकिल जरूर चलानी चाहिए, जिससे की पेट्रोल और डीजल की बचत हो सके. साथ ही अपने शरीर में बढ़ रहे फैट को कम कर सकें.

संदीप धीमान ने कहा कि उसने साइकिल अपने लिए बनाई है. किसी भी व्यक्ति के इस तरह की साइकिल की डिमांड करने पर वे यह साइकिल 10-12 हजार रुपए की लागत में बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:मूलभूत सुविधाओं से वंचित शमियाला गांव के लोग, खंड विकास अधिकारी ने किया मुआयना

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details