पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के माजरा इलाके में एक कार मॉडिफायर ने बेकार पड़े लोहे के सामान से एक साइकिल बना डाली. कार मॉडिफायर संदीप धीमान ने ये साइकिल लॉकडाउन के दौरान मिले खाली समय में बनाई है. वहीं, आजकल कई लोग इस साइकिल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
संदीप धीमान ने कहा कि लॉकडाउन के समय ग्राहकों के न आने पर उनके पास काफी समय खाली था. उस समय उनके दिमाग में बेकार पड़ी लोहे की पाइप व टायरों का इस्तेमाल करने का विचार आया. इस बेकार सामान का इस्तेमाल कर संदीप धीमान ने एक साइकिल बना डाली. इन दिनों इस साइकिल को देखने के लिए कई लोग पहुंच रहे हैं.
संदीप धीमान ने कहा कि कोरोना संकट के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में रह रहे हैं. ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान सबसे ज्यादा रखना पड़ रहा है, जिसके लिए हर किसी व्यक्ति को वर्जिश करने की जरूरत है. ऐसे में साइकिल का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य भी सही रहेगा.