हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में गोली लगने से हुई थी सांभर की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा - सांभर के पोस्टमार्टम के बाद खुलासा

सांभर की मौत गोली लगने से ही हुई थी. गोली लगने से सांभर की मौत की पुष्टि होने के बाद कालाअंब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Sambhar died after being shot in Nahan
नाहन में गोली लगने से हुई थी सांभर की मौत

By

Published : Feb 13, 2021, 3:24 PM IST

नाहनःपोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सांभर की मौत गोली लगने से हुई थी. घटना वन मंडल नाहन के तहत आम्बवाला-सैनवाला पंचायत के कंगनीवाला जंगल में सामने आई थी. वन विभाग को यहां सांभर के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली थी. गोली लगने से सांभर की मौत की पुष्टि होने के बाद कालाअंब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सांभर का कटा सिर हुआ था बरामद

मंगलवार रात कंगनीवाला के आरक्षित वन क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई थी. विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर सांभर का कटा सिर और अवशेष बरामद किए थे.

कालाअंब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज

छानबीन के बाद वन विभाग की टीम ने कालाअंब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार वन विभाग ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ सर्च और अरेस्ट वारंट जारी किए हैं. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और कुछ लोगों से पूछताछ की गई है. कालाअंब पुलिस और वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुटे हुए हैं.

मामले की जांच जारी

कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सांभर की मौत गोली लगने से हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:करसोग में स्वच्छता की अलख जगा रहा शिवा महिला मंडल देहरी, लोगों को दिया ये संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details