हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर पहुंचा रूस का प्रतिनिधिमंडल, कहा- जिले में औद्योगिक निवेश की हैं अनेक संभावनाएं

हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री विदेशों में रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में रूस के प्रतिनिधियों का 21 सदस्यों का एक दल इन दिनों सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचा है. रूस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि सिरमौर में निवेश की अनेक संभावनाएं मौजूद हैं.

russian represenatatives visit sirmour

By

Published : Jul 16, 2019, 4:54 PM IST

नाहन: रूस के प्रतिनिधियों का 21 सदस्यों का एक दल इन दिनों सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचा है. ये दल यहां पर औद्योगिक निवेश को लेकर संभावनाएं तलाशने आया है. वहीं, सिरमौर के प्राकृतिक सौंदर्य से भी ये दल काफी उत्साहित नजर आया.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री विदेशों में रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में रूस का प्रतिनिधिमंडल सिरमौर पुहंचा है. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में रूस के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया गया. बैठक में डीसी सिरमौर ने उन्हें सिरमौर में औद्योगिक विकास के बारे में जानकारी दी. औद्योगिक निवेश के साथ-साथ जिले की संस्कृति, हस्तशिल्प और पर्यटन में निवेश बारे में भी अवगत करवया गया.

सिरमौर पहुंचा रूस का प्रतिनिधिमंडल

रूस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सिरमौर की जलवायु को बहुत बढ़िया बताते हुए माना कि यहां निवेश की अनेक संभावनाएं मौजूद हैं. रूस से आए दल के प्रतिनिधियों के अनुसार यहां बहुत अच्छा वातवावरण है और निवेश की अनेक संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में प्राकृतिक सौंदर्य है. मौसम अच्छा होने के साथ-साथ ये क्षेत्र बेहद सुंदर भी है.

वीडियो

ये भी पढे़ं-NET-JRF की परीक्षा में छाया HPU, इस विषय के 19 छात्रों ने रचा इतिहास

वहीं, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि हिपा के माध्यम से ये 21 सदस्य दल जिला सिरमौर के दौरे पर है. उम्मीद है कि अब यहां पर उद्योगों समेत पर्यटन व हस्तशिल्प में भी निवेश बढ़ेगा. डीसी ने कहा कि रूस के प्रतिनिधियों का दौरा जिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

बता दें कि रूस के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई बैठक से जहां जिला में विदेशी निवेश की संभावनाएं तलाशने में मदद मिलेगी, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. अब देखना ये होगा कि रूस के प्रतिनिधियों के सिरमौर दौरे के बाद इस दिशा में कितनी कामयाबी मिलती है.

ये भी पढे़ं-SSA का वेब पोर्टल लांच, ऑनलाइन मिलेगी वोकेशनल कोर्सेज से जुड़ी सारी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details