नाहन: रूस के प्रतिनिधियों का 21 सदस्यों का एक दल इन दिनों सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचा है. ये दल यहां पर औद्योगिक निवेश को लेकर संभावनाएं तलाशने आया है. वहीं, सिरमौर के प्राकृतिक सौंदर्य से भी ये दल काफी उत्साहित नजर आया.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री विदेशों में रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में रूस का प्रतिनिधिमंडल सिरमौर पुहंचा है. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में रूस के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया गया. बैठक में डीसी सिरमौर ने उन्हें सिरमौर में औद्योगिक विकास के बारे में जानकारी दी. औद्योगिक निवेश के साथ-साथ जिले की संस्कृति, हस्तशिल्प और पर्यटन में निवेश बारे में भी अवगत करवया गया.
रूस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सिरमौर की जलवायु को बहुत बढ़िया बताते हुए माना कि यहां निवेश की अनेक संभावनाएं मौजूद हैं. रूस से आए दल के प्रतिनिधियों के अनुसार यहां बहुत अच्छा वातवावरण है और निवेश की अनेक संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में प्राकृतिक सौंदर्य है. मौसम अच्छा होने के साथ-साथ ये क्षेत्र बेहद सुंदर भी है.