नाहन:कहा जाता है कि यदि एकता व उचित उद्देश्य की पूर्ति के लिए मिलकर कोई प्रयास किया जाए, तो उसके परिणाम बेहतर ही निकलकर सामने आते हैं. ऐसा ही कुछ नाहन विकास खंड की आम्बवाला-सैनवाला पंचायत के युवाओं ने भी कर दिखाया है. दरअसल यह पंचायत चंडीगढ़-कालाअम्ब-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-07 से सटी है. जिला मुख्यालय नाहन और औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के बीच पंचायत स्थित है. यहां पर युवाओं को खेलने, प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती इत्यादि की तैयारी को लेकर कोई मैदान नहीं था. सरकारी स्कूल में एक मैदान है, लेकिन वह भी काफी छोटा है. इसके चलते यहां के युवाओं को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
वहीं, युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लक्ष्य को लेकर भी स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में एक खेल का मैदान बनाने का निर्णय लिया, लेकिन ऐसा कोई स्थान नहीं मिल रहा था. फिर सभी ने सैनवाला गांव के साथ लगते हाइवे पर स्थित मंदिर के नीचे वाले हिस्से में झाड़ियों से भरे स्थान को देखा और वहीं पर खेल मैदान बनाने का फैसला किया गया. चूंकि यह जंगल वाला क्षेत्र है. ऐसे में निर्णय लिया गया कि सभी युवा इस कार्य को श्रमदान से पूरा करेंगे. पिछले करीब 6 महीनों से लगातार युवाओं व ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान किया और आज यह बेहतर खेल मैदान बनकर तैयार हो रहा है. अब इस मैदान में खेलों के साथ-साथ युवा भर्ती इत्यादि की तैयारी करते भी देखे जा सकते हैं. सभी के सामूहिक श्रमदान से आज यह मैदान खेलने योग्य बन चुका है. हालांकि मैदान को और बेहतर बनाने के लिए युवा अब भी सुधार कार्यों में जुटे हुए है.
'युवाओं को खेलों से जोड़ने का लिया फैसला': स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र मोहन ने बताया कि गांव में युवाओं को खेलों से जोड़ने और नशे से दूर रखने के उद्देश्य के साथ युवाओं ने श्रमदान किया. ग्रामीणों ने पूरा सहयोग दिया और आज यह मैदान बनकर तैयार हो गया है. हरियाणा के साथ औद्योगिक क्षेत्र से सटे होने के कारण यहां नशा फैलने की संभावना थी. ऐसे में सभी ने युवाओं को खेलों से जोड़ने का फैसला किया और आज सब ठीक हो रहा है.