हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुनील शर्मा ने बनाया एक और नेशनल रिकॉर्ड, ETV भारत से खास बातचीत में कही ये बात

अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने 100 किलोमीटर की स्टेडियम रन में भी नया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है. यह स्टेडियम रन हाल ही में गुरूग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की गई थी.

runner sunil sharma another national record
धावक सुनील शर्मा ने बनाया एक और नेशनल रिकॉर्ड.

By

Published : Mar 5, 2020, 8:50 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने 100 किलोमीटर की स्टेडियम रन में भी नया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है. यह स्टेडियम रन हाल ही में गुरूग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की गई थी. एक और नेशनल रिकॉर्ड बनाने के बाद वापस नाहन लौटे सुनील शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए हिमाचलवासियों का आभार व्यक्त किया है.

दरअसल 1 मार्च को गुरूग्राम में आयोजित 100 किलोमीटर की इस स्टेडियम रन को सुनील ने 8 घंटे 2 मिनट में पूरा कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की. पहले मुंबई के दीपक ने इस दौड़ को 8 घंटे 4 मिनट में पूरा किया था. सुनील ने मात्र 2 मिनट के अंतर से नया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया. इस कामयाबी के बाद सुनील को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी एंट्री मिली है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप 12 सितंबर को यूरोप के नीदरलैंड में आयोजित की जाएगी. इस दौड़ को एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भी मान्यता प्राप्त थी. नाहन लौटते ही सुनील वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने कहा कि यह देवभूमि के लोगों का ही आशीर्वाद है कि वह लगातार कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुरूग्राम में आयोजित स्टेडियम रन को उन्होंने 8 घंटे 2 मिनट में पूरा किया. सुनील शर्मा ने नीदरलैंड में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब सुनील ने कोई नेशनल रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि इससे पहले भी वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. अब नीदरलैंड में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सुनील को देश के लिए गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details