पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब की बैठक में बुधवार को अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि कुछ दिन कुछ दिन पहले नगर परिषद की अध्यक्षा कृष्णा धीमान के पति और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा का सफाई ठेकेदार को ठेका दिलाने के एवज में कथित तौर पर कमीशन लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था.
इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस ने जमकर बवाल काटा था. मामला बढ़ता देख नगर परिषद के उपाध्यक्ष ने अपने पद और बीजेपी दोनों से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, आज नगर परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने अध्यक्षा कृष्णा धीमान की इस्तीफे की मांग पर जमकर हंगामा किया.