नाहनः सिरमौर जिला के परिवहन विभाग ने पांवटा साहिब में निजी बस ऑपरेटर्स के साथ एक बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले की कार्यवाहक आरटीओ सोना चौहान ने निजी बस ऑपरेटर्स को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. लिहाजा नियमों की पालना नहीं करने पर सख्ती से निपटा जाएगा.
प्रदेश में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार सख्ती से कदम उठा रही है और अब संबंधित विभाग इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान कार्यवाहक आरटीओ ने बस ऑपरेटर्स को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कार्य करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ेः नशे की बड़ी खेप के साथ 2 गिरफ्तार, 6 किलो चूरापोस्त बरामद