हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी बस ऑपरेटर्स को आरटीओ की दो टूक, नियमों की अवहेलना नहीं होगी बर्दाश्त - Rto meeting

पांवटा साहिब में परिवहन विभाग ने निजी बस ऑपरेटर्स के साथ बैठक की. यातायात के नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए.

rto

By

Published : Jul 27, 2019, 11:36 AM IST

नाहनः सिरमौर जिला के परिवहन विभाग ने पांवटा साहिब में निजी बस ऑपरेटर्स के साथ एक बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले की कार्यवाहक आरटीओ सोना चौहान ने निजी बस ऑपरेटर्स को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. लिहाजा नियमों की पालना नहीं करने पर सख्ती से निपटा जाएगा.

प्रदेश में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार सख्ती से कदम उठा रही है और अब संबंधित विभाग इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. इस दौरान कार्यवाहक आरटीओ ने बस ऑपरेटर्स को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कार्य करने के लिए कहा.

विडियो

ये भी पढ़ेः नशे की बड़ी खेप के साथ 2 गिरफ्तार, 6 किलो चूरापोस्त बरामद


कार्यवाहक आरटीओ सोना चौहान ने सभी बस ऑपरेटर्स को हिदायत देते हुए स्पष्ट किया है कि बसों में ओवरलोडिंग व अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आए दिन सड़कों पर हादसे पेश आ रहे हैं, जिन पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरतना जरूरी है. कंडक्टर व परिचालकों का वर्दी पहनना अनिवार्य है. साथ ही वह बसों में स्टीरियो आदि भी न लगाएं.

गौर रहे कि सिरमौर जिला में परिवहन विभाग अब नियमों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पूरी तरह से सख्ती बरतने की बात कर रहा है. अब देखना यह होगा कि सरकार व संबंधित विभाग के प्रयास कितने रंग लाते हैं.

ये भी पढ़ेः सर्पदंश से 25 वर्षीय युवती की मौत, परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने के लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details