नाहन: सिरमौर जिला की आरटीओ सोना चौहान ने शनिवार को कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-7 पर अचानक दबिश देते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों पर कार्रवाई अमल में लाई. आरटीओ की अचानक दबिश से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
इस दौरान करीब 3 दर्जन वाहनों की जांच की गई, जिसमें से एक दर्जन वाहनों ओवरलोडिड व सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को फॉलो न करने पर 98,000 रुपये के चालान किए गए.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि खनन सामग्री को तिरपाल से ढककर ही ले जाया जाएगा, लेकिन कई ट्रक व ट्रेक्टर बिना तिरपाल के ही खनन सामग्री की ढुलाई कर रहे थे. साथ ही क्षमता से अधिक भी खनन सामग्री ढोई जा रही थी.