पांवटा साहिब: प्रदेश में सोमवार से बसों की आवाजाही शुरू हो गई है. बसें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी. करीब 72 दिनों के बाद प्रदेश में बस सर्विस शुरू हुई है.
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में आरटीओ सोना चौहान ने बसों की जांच कर उन्हें रवाना किया. इस दौरान बसों में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन के लिए की गई व्यवस्था को जांचा गया.
कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए ड्राइवर, कंडक्टर समेत सवारियों को बसों में सफर करने के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके अलावा बस में 60 प्रतिशत सीटों को ही भरा जा सकेगा. वहीं, बस ऑपरेटर्स का कहना है कि 60 प्रतिशत सीटें भरने से काफी नुकसान होगा, लेकिन फिर भी लोगों की मांग पर बसों को चलाया जाएगा.
वहीं, ऑपरेटर्स ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिंक सड़क मार्गों को सरकार से दुरुस्त करने की मांग की है, जिससे बस ऑपरेटर्स को नुकसान न हो और साथ ही सड़क हादसों से बचा जा सके. बता दें कि उपमंडल पांवटा साहिब में 40 एचआरटीसी और 20 प्राइवेट बसों को चलाने की अनुमति दी गई है.