नाहन:सिरमौर जिला को 5 जून तक पॉलीथीन मुक्त करने के लिए प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है. हर स्तर पर पॉलीथीन के निष्पादन के दिशा में काम किया जा रहा है. इस साल भी करीब आधा दर्जन सड़कें पॉलीथीन वेस्ट का प्रयोग कर बनाई जाएंगी.
दरअसल पॉलीथीन मुक्त जिला सिरमौर अभियान को अमलीजामा पहनाने और उसके बेहतर परिणाम सामने लाने के मकसद से पॉलीथीन वेस्ट का उपयोग करके जिला सिरमौर की सड़कों को पक्का करने का काम किया जा रहा है. इस मुहिम से जहां पॉलीथीन वेस्ट को ठिकाने लगाया जा सकेगा. वहीं, जिला सिरमौर की सड़कें भी चकाचक होंगी.
बता दें कि नवंबर 2019 में पॉलीथीन वेस्ट से एक सड़क का निर्माण भी करवाया जा चुका है. लोक निर्माण विभाग नाहन मंडल के तहत ढिमकी मंदिर-भूडपुर-कून संपर्क सड़क के 1 किलोमीटर लंबे हिस्से की टारिंग के कार्य में 1 टन पॉलीथीन वेस्ट का उपयोग किया गया था. इस काम में मिलाए जाने वाले तारकोल का 8 फिसदी पॉलीथीन वेस्ट रहता है.