हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक बारिश ने ही खोल दी नगर परिषद पांवटा साहिब की पोल, शहर की सड़कें तालाब में तबदील

सिरमौर जिले में एक बारिश ने ही नगर परिषद पांवटा साहिब के साफ-साफाई के दावों की पोल खोल दी है. भारी बारिश के बाद पांवटा साहिब की अधिकतर सड़कों में जलभराव की समस्या सामने आई है. सड़कों तालाब बन गई हैं, जिससे यहां के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Roads filled with water after rain in Paonta Sahib.
पांवटा साहिब में बारिश के बाद पानी से लबालब सड़कें.

By

Published : May 31, 2023, 2:06 PM IST

Updated : May 31, 2023, 2:38 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हुई बारिश से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, नगर परिषद की पोल भी खुल गई है. झमाझम हुई बारिश के बाद पांवटा साहिब में सड़कों किनारे बनी नालियों का सारा पानी उफनकर सड़क पर आ गया है. जिसके चलते शहर की सड़कें तलाबों में तबदील हो गई हैं. जिससे यहां से लोगों के लिए गुजरना मुश्किल हो गया है. जहां एक ओर जलभराव के कारण दो पहिया वाहनों का यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है तो वहीं, पैदल राहगीरों के भी यहां फिसलने का डर लगातार बना हुआ है.

एक बारिश में ही तालाब बनी सड़कें:बता दें की पांवटा साहिब की पुरानी सब्जी मंडी वाली सड़क पर लोगों की आवाजाही लगी रहती है. इसी सड़क को पार कर लोग मुख्य बाजार, सरकारी कार्यालय और बस स्टैंड की ओर जाते हैं, जिसके कारण इस सड़क पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन यह सड़क बारिश के बाद पूरी तरह से तालाब बनी हुई है और यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा भी शहर में विभिन्न जगहों में सड़कों में जलभराव की शिकायतें सामने आ रही हैं. नगर के मुख्य चौराहे पर एक फीट तक पानी जमा हो गया है. भारी बारिश के बाद अब ज्यादातर सड़कें और गलियां तो चलने लायक भी नहीं बची हैं.

पांवटा साहिब में बारिश के बाद सड़कों में भरा हुआ पानी.

नगर परिषद पांवटा साहिब के दावों की खुली पोल: यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी पहली बारिश ही हुई है और इसी ने नगर परिषद पांवटा साहिब की पोल खोल कर रख दी है. नगर परिषद शहर में साफ सफाई के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन बारिश ने इन दावों की हकीकत सामने ला दी है. लोगों ने बताया कि सड़कों पर बारिश के बार जलभराव होने के साथ इतना कीचड़ जमा हो गया है कि राहगीरों का इस पर चलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने नगर परिषद से अपील की है नालियों को साफ किया जाए, ताकि बारिश के समय सड़कों पर पानी जमा न हो.

बारिश से जलभराव, दुकानों में घुसा पानी: वहीं, अगर बात करें पांवटा साहिब शहर की पुरानी सब्जी मंडी की तो यहां का आलम ऐसा था कि पानी दुकानों में घुस गया और दुकानदारों इससे भारी नुकसान भी झेलना पड़ा. एक बारिश में ही शहर की दुर्दशा पर यहां के व्यापारियों और लोगों में नगर परिषद के लिए भारी रोष है. लोगों का कहना है कि अगर नगर परिषद ने पहले ही जल निकासी के सही इंतजाम किए होते और शहर की नालियों की सफाई की होती तो अभी ये जलभराव की समस्या नहीं आती. यहां के व्यापारियों ने बताया कि पहले भी उन्होंने नगर परिषद को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. वहीं, इस बारे में नगर परिषद के अधिकारियों ने इस समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:शिमला सहित प्रदेश में बारिश का दौर शुरू, 9 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट

Last Updated : May 31, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details