हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिथीन वेस्ट के उपयोग से चमकेंगी सिरमौर की सड़कें, पहली सड़क का निर्माण कार्य शुरू - टारिंग एक तरह की प्लास्टिक कोटिंग

जिला सिरमौर के लोक निर्माण विभाग नाहन मंडल द्वारा सिरमौर की सड़कों को पक्का करने के लिए पॉलिथीन वेस्ट का उपयोग करना शुरु कर दिया है. नाहन मंडल के तहत ढिमकी मंदिर-भूडपुर-कून संपर्क सड़क के 1 किलोमीटर लंबे हिस्से की टारिंग का कार्य पॉलिथीन वेस्ट का उपयोग करके किया गया. इस मौके पर डीसी सिरमौक भी मौके पर मौजूद रहे.

roads construction using plastic started in sirmour

By

Published : Nov 18, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 7:27 PM IST

नाहनः पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुके पॉलिथीन को ठिकाने लगाने की दिशा में सिरमौर जिला ने अपने कदम बढ़ा लिए हैं. सिरमौर में पॉलिथीन वेस्ट का इस्तेमाल सड़कों को पक्के करने की योजना बनाई गई है. इस योजना पर काम शुरू हो चुका है.

लोक निर्माण विभाग नाहन मंडल के तहत ढिमकी मंदिर-भूडपुर-कून संपर्क सड़क के 1 किलोमीटर लंबे हिस्से की टारिंग का कार्य पॉलिथीन वेस्ट की मदद से सोमवार को शुरू हो गया है. इस दौरान डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी भी मौके पर मौजूद रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

लोक निर्माण विभाग के अनुसार पॉलिथीन वेस्ट युक्त तारकोल को बिछाने से पहले और बिछाने के दौरान तापमान को भी पूरी तरह से मेंटेन किया जा रहा है, ताकि सड़क की गुणवत्ता लंबे समय तक बरकरार रह सके.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि पॉलिथीन वेस्ट का उपयोग करके जिला में पहली सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस 1 किलोमीटर लंबी सड़क के टारिंग के कार्य में 1 टन पॉलिथीन वेस्ट का उपयोग किया जाएगा.

विशेष तौर से ठंडे तापमान और पानी से होने वाले नुकसान के मामले में भी इस तरह की सड़कें ज्यादा कारगार साबित होंगी. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि टारिंग एक तरह की प्लास्टिक कोटिंग हो जाती है और वह पक्की सड़क की उम्र को बढ़ा देती है.

वहीं, खर्च की बात की जाए तो टारिंग के काम में लगने वाले तारकोल की मात्रा भी 1 फीसदी कम हो जाती है. लोक निर्माण विभाग को इस दिशा में प्रभावी कार्य योजना के तहत काम करने के लिए कहा गया है. कुल मिलाकर सिरमौर प्रशासन की पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना से जहां पॉलिथीन निवेश को ठिकाने लगाया जा सकेगा.

Last Updated : Nov 18, 2019, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details