नाहन-कुमारहट्टी NH-07 पर जल्द ठीक होगी सड़क नाहन:जिला मुख्यालय नाहन से कुमारहट्टी नेशनल हाईवे -907 पर जल्द ही शिला के पास अस्थाई सड़क को ठीक किया जाएगा. काफी लंबे समय से पेश आ रही समस्याओं से कुछ दिनों बाद निजात मिल जाएगी. इस क्षेत्र में सड़क को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने करीब 70 लाख रुपए की राशि भी मंजूर कर दी है, जो नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जारी भी कर दी गई है. कुछ दिनों के अंदर ही कार्य शुरू होगा.
बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से सड़क हुई थी खराब:दरअसल करीब 2 साल पहले बरसात में शिला नामक स्थान पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरने से सड़क ध्वस्त हो गई थी. इसके बाद सड़क के साथ से ही संबंधित विभाग ने एक अस्थाई सड़क का निर्माण कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया और तब से लेकर इसी अस्थाई सड़क का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां सड़क कच्ची और उबड़ खाबड़ होने के कारण धूल मिट्टी से वाहन चालकों को लंबे समय से परेशानी उठानी पड़ रही है. पहाड़ से पत्थर भी गिरने की आशंका बनी रहती थी। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने इस मार्ग के लिए 70 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है.
केंद्र से मिला 70 लाख:साथ की भूमि का मामला भी सुलझ गया है .इसके चलते यहां पर अब जल्द कार्य शुरू होगा. इसके बनने से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी नाहन मंडल के एक्सईएन प्रमोद उप्रेती ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी 70 लाख रुपए की राशि से 3-4 दिनों में शिला में खराब पड़े मार्ग का काम शुरू किया जाएगा, इससे लोगों को सुविधा मिलेगी.
भूमि का मामला भी सुलझा: इसके साथ लगती भूमि को एक्वायर कर लिया गया और अब यहां पर कार्य शुरू होगा. 2 साल पहले चट्टानें गिरने से मार्ग ध्वस्त हो गया था और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था.बता दें कि सोलन-शिमला जाने के लिए रोजाना भारी संख्या में लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते है. ऐसे में अब शिला के पास कार्य शुरू होने से लोगों को पेश आने वाली समस्या से निजात मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें :Rolling Barrier Guardrail System: नाहन-कुमारहट्टी NH-907A की इस खासियत से गडकरी खुश, Tweet करके कही ये बड़ी बात