पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा से गुलाबगढ़ खम्बा नगर होते हुए रेणुका सड़क की हालत अपनी खस्ताहालत पर आंसू बहा रही है. वन विभाग की क्लीयरेंस न मिलने के कारण सड़के के मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पा रहा है.
गुलाबगढ़ से रेणुका सड़क बहा रही अपनी बदहाली पर आंसू, राहगीरों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना - सीएम जयराम ठाकुर
प्रदेश सरकार सूबे में बेहतर सड़कों की बात करती है, लेकिन पांवटा के गुलाबगढ़ से रेणुका सड़क की खस्ताहालत के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि गुलाबगढ़ पद्मिनी रेणुका को जाने वाली सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों और धूल मिट्टी से इन दिनों रेणुका की ओर जा रहे यात्रियों को बड़ी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. लंबे समय से सड़क की मरम्मत ना होने की वजह से सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है. सड़क पर मौजूद गड्ढे कभी भी किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकते हैं. खराब सड़क पर वाहनों को धूल मिट्टी से सड़क साफ नजर नहीं आ रही है. वहीं, स्कूली बच्चों भी स्कूल जाने के लिए इसी रास्ते से सफर करने को मजबूर हैं. कुछ ऐसा ही हाल बाईला से रेणुका को जाती सड़क का भी है. एक दिवसीय दौरे पर आए सीएम जयराम ठाकुर को भी इसी रास्ते से आवाजाही करनी पड़ी थी.
उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि वन विभाग की क्लीयरेंस ना मिलने पर सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है. रेणुका मेले से पहले ही उन्होंने सभी सड़कों की सुध लेने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त आदेश दिए थे. उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही वन विभाग से बातचीत करके सड़क की मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा.