हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुलाब के फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया गया जागरूक, मनाया जा रहा रोड सेफ्टी सप्ताह - हिमाचल न्यूज

परिवहन विभाग नाहन ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया. 11 से 17 जनवरी तक नाहन में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.

रोड सेफ्टी सप्ताह
Road Saftey week

By

Published : Jan 14, 2020, 9:17 PM IST

नाहन: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग ने जिला मुख्यालय नाहन के दिल्ली गेट पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया.

वीडियो

सिरमौर की आरटीओ सोना चौहान के नेतृत्व में पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने रोड सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियों के सहयोग से दर्जनों वाहन चालकों को गुलाब के फूल बांट कर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया.

दरअसल 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत परिवहन विभाग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है. नाहन में चलाए गई जागरूकता अभियान के दौरान आरटीओ व पुलिस विभाग के कर्मियों ने सीट बेल्ट व हेलमेट का इस्तेमाल न करने वालों को फूल देकर नियमों का पालन करने को कहा साथ ही चेतावनी भी दी कि चालक अगर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं तो नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा भी सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय अपने बच्चों को आगे की तरफ न बैठाएं. ऐसा करने से वह अपने बच्चों की जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हैं साथ ही चालक व साथ बैठने वाला शख्स भी सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे.

उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों का लोगों पर काफी असर भी दिखाई दे रहा है. बीते वर्ष की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details