हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन की खस्ताहाल सड़कों पर रोड सेफ्टी क्लब ने जताई चिंता, नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन - रोड सेफ्टी क्लब

रोड सेफ्टी क्लब नाहन ने सड़कों की खस्ता हालत को लेकर नगर परिषद को दिया ज्ञापन और जल्द से जल्द सड़कों का रखरखाव की उठाई मांग.

रोड सेफ्टी क्लब ने नगर परिषद नाहन को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 9, 2019, 4:54 PM IST

नाहनः जिला मुख्यालय नाहन की कई सड़कें खस्ताहाल हैं. रोड सेफ्टी क्लब ने सड़कों की खस्ताहालत को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द सड़कों की दशा सुधारने की मांग की है.

रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद नाहन के अधीन आने वाली खस्ताहाल सड़कों के बारे में अध्यक्ष को अवगत करवाया. सड़कों की बदहाली के कारण हर रोज कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है. कई सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. लंबे समय से इन खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है.

वीडियो

रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि कालीस्थान तालाब से नया बाजार, एसपी ऑफिस से नया बाजार मस्जिद, एचडीएफसी बैंक से आरपी गेट आदि की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. इसी सिलसिले में एक ज्ञापन क्लब की तरफ से नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा गया है और मांग की गई है कि जल्द से जल्द सड़कों की हालत सुधारी जाए.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details