हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई हादसा: नाहन-पांवटा साहिब सड़क पर तय स्पीड से तेज दौड़ रहे वाहन, ये टीमें कर रहीं निरीक्षण - inspect accident prone roads

नाहन-पांवटा साहिब सड़क पर 80 किलोमीटर तक रफ्तार से वाहन दौड़ रहे हैं, जबकि अधिकतम स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. शिलाई हादसे के बाद राज्य सरकार ने संज्ञान लिया. शुक्रवार को रोड सेफ्टी सेल शिमला, आरटीओ और पुलिस विभाग की टीम ने निरीक्षण किया उसके बाद यह जानकारी सामने आई है.

Vehicles running fast
शिलाई हादसा

By

Published : Jul 2, 2021, 5:20 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई (shillai) के कोटी उतरउ सड़क हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया. रोड सेफ्टी सेल शिमला से अधिकारियों की टीम शुक्रवार को पहुंची. उनके साथ आरटीओ सोना चौहान (RTO Sona Chauhan) सहित राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस विभाग (Police Department) की टीम ने नाहन-पांवटा उच्च मार्ग का निरीक्षण किया.

80 किलोमीटर तक प्रति घंटा तक रफ्तार

जानकारी के मुताबिक टीम सभी सड़कों का निरीक्षण करेगी. आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि नाहन-पांवटा साहिब (Paonta Sahib) सड़क का निरीक्षण करने के बाद पाया गया कि सड़क पर अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण ओवर स्पीड (over speed) है. इस सड़क पर मुख्यतः सभी गाड़ियां 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलती पाई गईं.

अधिकतम स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा

प्रदेश के एक्सप्रेस-वे (expressway) पर अधिकतम स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा घोषित है. इस समय जिले में 18 ब्लैक स्पॉट (18 black spots) हैं. 129 दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं. इन 129 दुर्घटना संभावित स्थानों में से 22 राष्ट्रीय उच्च मार्ग व 107 अन्य सड़कों पर है. उन्होंने बताया कि जिला के सभी 18 ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के टेंडर लगाए गए हैं.

11 लोगों की मौत हुई

प्रदेश सरकार जनवरी 2021 में स्पीड लिमिट (speed limit) के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त दुर्घटना साइन बोर्ड लगाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी (highway authority) को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. हाल ही में शिलाई में एक पिकअप दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का दौरा कर उचित कदम उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि हादसों को रोका जा सके. सड़कों का निरीक्षण करने अधिशाषी अभियंता रोजिफ शेफ और पुलिस उपअधीक्षक अमर सिंह पहुंचे.

ये भी पढ़ें: शादी के एक महीने के अंदर ही मुश्किल में फंसीं यामी गौतम, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details