पांवटा साहिब: आंज भोज सड़क का मरम्मत का काम शुरू हो गया है. युवाओं ने सड़क की खस्ताहल को देखते हुए एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा था.
युवाओं की अपील के बाद शुरू हुआ सड़क का मरम्मत कार्य, CM को भेजा था ज्ञापन - himachal news
युवाओं के सीएम को भेजे ज्ञापन के बाद आंज भोज सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. युवाओं ने इसके लिए जिला प्रशासन और विभाग का धन्यावाद किया है.
लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 अक्तूबर से पुरुवाला से आंज भोज तक सड़क का मरमम्त कार्य शुरू कर दिया है. युवा प्रवीण ने बताया कि विभाग ने सड़क की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया है. उन्होंने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का इसके लिए धन्यवाद किया.
सड़क के दुरुस्त होने से 14 गांव के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि अभी 2 किलोमीटर सड़क को पक्का किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अबोया स्कूल और राजपुर के बीच सड़क की हालत ज्यादा खस्ता है. ऐसे में यहां पर टाइल लगाई जाएंगी.