हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों की दयनीय हालत से ग्रामीण परेशान, लोगों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन - sirmour latest news

पीपलीवाला पंचायत के प्रधान मोहम्मद रफी ने बताया पिपलीवाला से भगवानपुर सड़क की हालत की जमीनी हकीकत देखकर नहीं लगता कि यहां किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य हुआ हो. इसी को लेकर बुधवार को पंचायत की तरफ से ज्ञापन दिया गया है ताकि सड़कों की दयनीय हालत को सुधारा जाए. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केएल चौधरी ने बताया कि पंचायत की ओर से एक ज्ञापन दिया गया है, जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा.

road problem in paonta sahib
फोटो

By

Published : Mar 3, 2021, 5:56 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में पांवटा साहिब भगवानपुर से पीपलीवाला तक सड़कों की हालत बहुत खराब है. यहां की सड़कें सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों की पोल खोल रही हैं. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार नेताओं को लिखित रूप में शिकायत भी दी है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को पंचायत प्रधान द्वारा पंचायत की सड़क का समस्या निराकरण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया ताकि समस्या का समाधान हो सके.

सड़कों की दयनीय हालत को सुधारने की उठाई मांग

पीपलीवाला पंचायत के प्रधान मोहम्मद रफी ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की हालत काफी दयनीय है और सड़क कम गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. इसी को लेकर आज पंचायत की तरफ से ज्ञापन दिया गया है ताकि सड़कों की दयनीय हालत को सुधारा जाए.

वीडियो

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क में आवाजाही करना लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. ग्रामीणों ने इस मांग को उठाया गया है पर कोई निराकरण नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कारण यह है कि सड़क के दोनों ओर नालियां नहीं होने की वजह से सारा पानी सड़कों पर बहता है जिससे सड़कें टूट गई हैं.

अधिशासी अभियंता केएल चौधरी ने दिया ये आश्वासन

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केएल चौधरी ने बताया कि पंचायत की ओर से एक ज्ञापन दिया गया है. भगवानपुर सड़क का कार्य पिछले लंबे समय से रुका हुआ है. इसे सिरे पर चढ़ाने के लिए टेंडर कर दिया गया है. जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details