हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद में सड़क की मरम्मत के एक हफ्ते बाद उखड़ी टायरिंग, लोगों में रोष - Rajgarh news

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घरघोण में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. मडीघाट-सुल्तानपुर सड़क का 4 किलोमीटर का हिस्सा पुरी तरह से उखड़ चुका है, जिस पर दो पहिया वाहन स्किड हो रहे हैं.100 से अधिक लोगों ने लिखित शिकायत लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ई-मेल और डाक से भी भेजी. लोक निर्माण विभाग के उपमंडल सराहां एसडीओ को भी शिकायत सौंपी.

सड़क
सड़क

By

Published : Dec 5, 2020, 3:00 PM IST

राजगढ़: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घरघोण में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि एक हफ्ते के अंदर विभाग की ओर से की गई टायरिंग उखड़ गई. बता दें कि मडीघाट-सुल्तानपुर सड़क का 4 किलोमीटर का हिस्सा पुरी तरह से उखड़ चुका है, जिस पर दो पहिया वाहन स्किड हो रहे हैं.

लिखित में दी लोगों ने शिकायत

बाग पशोग पंचायत के कांगरघाट से डिलमन तक करीब 25 किलोमीटर के हिस्से में से 16 किलोमीटर के हिस्से को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्का किया जा रहा है, जिसमें से 4 किलोमीटर के हिस्से को नवंबर के अंत में ठेकेदार ने टायरिंग कर पक्का किया था. यह सड़क अब पूरी तरह से उखड़ चुकी है. क्षेत्र के 100 से अधिक लोगों ने लिखित शिकायत लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ई-मेल और डाक से भी भेजी.

वीडियो रिपोर्ट.

घटिया निर्माण सामग्री का हुआ प्रयोग

लोक निर्माण विभाग के उपमंडल सराहां एसडीओ को भी शिकायत सौंपी. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में ठेकेदार की ओर से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है. साथ ही इस क्षेत्र में नमी ज्यादा रहती है. सड़क की जब टायरिंग की गई, तो क्षेत्र का तापमान भी बहुत कम था. ठेकेदार की ओर से सड़क टायरिंग से पहले जो गटका बिछाया गया है वो भी कम बिछाया गया है.

1 हफ्ते में उखड़ी टायरिंग

इसके चलते 1 हफ्ते में ही गई टायरिंग उखड़ गई है. 1980 में यह सड़क बननी शुरू हुई, जोकि 1985 में बनकर पूरी हुई थी. करीब 35 सालों कि मांग के बाद अब सड़क पक्की हो रही थी, जो कि एक हफ्ते में उखड गई है. बाग पशोग पंचायत प्रधान प्रकाश भाटिया ने भी मौके का मुआयना कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया.

मांग पूरी न होने पर होगा प्रदर्शन

अगर लोक निर्माण विभाग ने मार्च में पूरी सड़क को पक्का नहीं किया, तो लोक निर्माण विभाग और संबंधित विभाग ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. लोक निर्माण विभाग राजगढ़ के अधिशासी अभियंता नरेंद्र वर्मा ने बताया कि कम तापमान की वजह से जहां-जहां पर सड़क उखडी है. मार्च में फिर से पक्का करवा दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details