पांवटा साहिब/सिरमौर:शिलाई गुम्मा ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाईवे-707 पर आज मंगलवार सुबह 9 के करीब कफोटा (शिल्ला) के पास भूस्खलन हो गया, जिससे हाईवे बंद हो गया. जिस कारण हाईवे के दोनों और लंबा जाम लग गया. हाईवे पर लगातार भूस्खलन होने से खोलने में परेशानी हो रही है. संबंधित विभाग ने दो जेसीबी मशीने लगा रखी हैं लेकिन हाईवे खुलने के बाद फिर से बंद हो जा रहा है.
दरअसल, ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. आए दिन बेतरतीब तरीके से की जा रही कटिंग के चलते भूस्खलन हो रहा है. इसके चलते अक्सर सड़क कई घंटे बंद रहती है. इस ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कार्य चार अलग-अलग हिस्सों में चार कंपनियों को सौंपा गया है. मंगलवार को कफोटा के पास सुबह 10 बजे भारी भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. इस दौरान चंडीगढ़ व देहरादून अस्पताल जाने वाले रोगियों, सरकारी कार्यालय को जाने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.