नाहन: सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल में देर रात एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो (Road Accident in Sirmaur) गई. हादसे में पिकअप गहरी खाई में जा गिरी. जिसके चलते 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए ददाहू अस्तपाल पहुंचाया गया. इनमें से एक घायल की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हादसा रेणुका जी-संगड़ाह सड़क मार्ग पर खड़कोली व खेगुआ के बीच शनिवार रात पेश आया. पुलिस भी हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पिकअप नंबर एचपी 12-7070 में चालक सहित 4 लोग सवार थे, जो ददाहू से उंगर-कांडो की तरफ जा रहे थे. इसी बीच पिकअप दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में दुर्गा राम व सतपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि जय प्रकाश व चालक रविंद्र हादसे में घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सड़क तक पहुंचाया गया. यहां से दोनों घायलों को ददाहू अस्पताल ले जाया गया.(Vehicle Fell Into Ditch On Renukaji Sangrah Road)(Pickup Accident in Sirmaur).