नाहन:सिरमौर जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. यह सड़क हादसे संगड़ाह व पांवटा साहिब उपमंडल में सामने आए हैं. पुलिस तीनों ही मामलों में जांच कर रही है. (Road accident in Sirmaur)
नौहराधार के समीप कार हादसे में एक की मौत: पुलिस थाना संगड़ाह के तहत पुन्नरधार-नौहराधार सड़क पर एक कार दुर्घटना में एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवार को आल्टो कार नंबर एचपी 79-1755 उलाना से नौहराधार की तरफ आ रही थी. शिटोरी नामक स्थान पर चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और संबंधित कार करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. (Road accident in Nohradhar)
हादसे में कार चालक 56 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र चेतन सिंह निवासी उलाना गंभीर रूप से घायल हो गया. 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को नौहराधार सीएचसी पहुंचाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 1 घायल: दूसरा सड़क हादसा उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत पेश आया. हादसे में ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हुआ है. गांव घुतनपुर तहसील पांवटा साहिब के निवासी बसीर पुत्र तालिब हुसैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. (Road accident in Paonta Sahib)
शिकायत में बसीर ने माजरा पुलिस को बताया कि वह मीर हमजा नाम के व्यक्ति की बाइक एचपी 17जी-4388 पर सवार होकर घुतनपुर से हरिपुरखोल जा रहे थे. इसी बीच हरिपुर मोड़ पर हरिपुरखोल की तरफ से आ रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से हैंडल की हत्थी पर टक्कर मार दी. टक्कर से वह दोनों सड़क पर आ गिरे. हादसे के बाद ट्रक नंबर एचपी 17ई-9174 का चालक वाहन सहित कोलर की तरफ फरार हो गया. इस सड़क हादसे में मीर हमजा गंभीर रूप से घायल हो गया. नाहन मेडिकल कॉलेज में घायल मीर हमजा को मृत घोषित कर दिया गया. डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.
माजरा में कार की टक्कर से युवती की मौत, दंपत्ति घायल: माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत एक अन्य सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. आर्यन पुत्र इंद्रेश कुमार निवासी अलणपुर जिला सहारपुर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है. शिकायत में आर्यन ने माजरा पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में यहां एक उद्योग में कार्यरत है. वह अपनी पत्नी प्राची के साथ बाइक नंबर एचपी 06एल-3129 पर सवार होकर शंभूवाला से अपने घर जोहड़ो जा रहा था. (Road accident in Majra)
माजरा में मकान मालिक की बेटी शालू चौधरी को भी घर जाने के लिए साथ में बिठा लिया. इसी बीच क्यारदा क्षेत्र में सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने गलत दिशा में आकर बाइक को टक्कर मार दी. इससे वह तीनों सड़क पर गिर गए. हादसे में शालू को सिर पर गंभीर चोटें आई. साथ ही दंपत्ति भी घायल हो गया. तीनों घायलों को पांवटा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. शालू की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर के छबोट में घर पर फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला