पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामले में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में हादसा पेश आया है. हादसा जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर शेरपुर मोड़ के पास हुआ. जहां पर श्रद्धालुओं की महिंद्रा पिकअप एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में पिकअप में सवार बच्चों व महिलाओं समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए.
चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा- प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी में सवार श्रद्धालु शाकुंभरी देवी के दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं की महिंद्रा पिकअप गाड़ी जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर शेरपुर मोड़ के पास पेड़ से जा टकराई. जिससे बच्चों व महिलाओं समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है. महिंद्रा पिकअप के चालक सोमपाल ने बताया कि रातभर जगने की वजह से उसे नींद की झपकी आ गई थी. जिस कारण पिकअप पेड़ से टकरा गई.