नाहन: जिला सिरमौर में नाहन-ददाहू सड़क पर जमटा में एक बाइक सवार सरकारी बस की चपेट में आ गया. सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी गाड़ी की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
सरकारी बस से टकराई मोटरसाइकिल, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
नाहन-ददाहू सड़क पर जमटा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन पर इसकी जानकारी दी, लेकिन, बेसुध हालत में पड़े 52 वर्षीय टीकाराम के शरीर से काफी खून बहने व हालत बिगड़ने के कारण एक व्यक्ति ने अपनी निजी गाड़ी से उसे मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया.
घायल की पहचान नाहन के गांव थाना कसोगा के रूप में हुई है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन पर इसकी जानकारी दी, लेकिन, बेसुध हालत में पड़े 52 वर्षीय टीकाराम के शरीर से काफी खून बहने व हालत बिगड़ने के कारण एक व्यक्ति ने अपनी निजी गाड़ी से उसे मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया.
अस्पताल में घायल का उपचार किया जा रहा है. घायल की टांग में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. वहीं, माथे व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति डाक विभाग का कर्मचारी है. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर डा. केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.