नाहनः शहर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर एक पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों का मेडिकल कालेज नाहन में उपचार चल रहा है. नाहन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के करीब 2 बजे उत्तराखंड के विकास नगर से यूके 07 सीए 2832 पिकअप आम और लीची लेकर शिमला जा रही थी.
ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल - नाहन
नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के करीब 2 बजे उत्तराखंड के विकास नगर से यूके 07 सीए 2832 पिकअप आम और लीची लेकर शिमला जा रही थी. इसी दौरान पिकअप यशवन्तनगर में महिपुर से आ रहे ट्रक नंबर एचपी 71-1626 से जा टकराई.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
इसी दौरान पिकअप यशवन्तनगर में महिपुर से आ रहे ट्रक नंबर एचपी 71-1626 से जा टकराई. हादसे में पिकअप सड़क पर पलट गई. ट्रक पिकअप की टक्कर में 3 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिसमें उत्तराखंड के विकास नगर निवासी पिकअप चालक रसीद व उसका सहयोगी अनवर और ट्रक मालिक अवनीश ठाकुर शामिल हैं.
तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक और पिकअप से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां तीनों का उपचार चल रहा है.