नाहन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा प्राक्कलन समिति ने मंगलवार को सिरमौर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता सभापति रमेश ध्वाला ने कहा कि शिलाई-पांवटा के प्रवास के दौरान लोगों द्वारा समिति के समक्ष पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय उच्च मार्ग के मेटलिंग कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने बारे शिकायत की गई और समिति सदस्यों द्वारा इस कार्य का निरीक्षण भी किया गया. उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि घटिया कार्य करने पर संबधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाए.
प्राक्कलन समिति के सभापति ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवता एवं पार्दशिता का विशेष ध्यान रखा जाए और सरकारी धन का सही सदुपयोग किया जाए. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि किसी भी ठेकेदार को अधिक कार्य न दिया जाए, इससे कार्य में देरी होती है और गुणवता पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है. उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि नई सड़कें बनाने से पूर्व संबधित गांव के लोगों के साथ बैठक कर सहमति ली जाए, ताकि सड़क निर्माण में स्थानीय लोगों को कोई दिक्कतें न आए. रमेश ध्वाला ने विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों पर चिन्हित ब्लैकस्पॉट को दुरूस्त किए जाए ताकि सड़क के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके.