हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माजरा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, भारी पुलिस बल के बीच राजस्व विभाग ने शुरू की निशानदेही

सिरमौर में नाहन के बाद माजरा में भी अतिक्रमण करने वालों पर हाई कोर्ट का डंडा चलेगा. हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर निशानदेही शुरू हो गई है. सड़क के बीच से 35 फीट दाएं और बाएं के अतिक्रमण हटाने के लिए निशानदेही शुरू कर दी गई है

action against encroachers in Majra

By

Published : Nov 3, 2019, 10:11 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में नाहन के बाद माजरा में भी अतिक्रमण करने वालों पर हाई कोर्ट का डंडा चलेगा. हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर निशानदेही शुरू हो गई है. सड़क के बीच से 35 फीट दाएं और बाएं के अतिक्रमण हटाने के लिए निशानदेही शुरू कर दी गई है. इस दौरान रेवेन्यू विभाग के साथ पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.

भारी पुलिस बल के बीच राजस्व विभाग ने शुरू की निशानदेही

बता दें कि निशानदेही के दौरान माजरा का अधिकतर हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा है. इसके कारण अतिक्रमण करने वाले लोगों में लोगों में हड़कंप मच गया है. अतिक्रमण के कारण माजरा क्षेत्र की सड़कें काफी सिकुड़ गई हैं. इसके कारण यहां पैदल और दोपहिया वाहनों के साथ दूसरे लोगों को भी लगातार मुसीबत झेलनी पड़ रही है.

माजरा में अतिक्रमण हटाने पर निशानदेही शुरू

माजरा के एसएचओ सेवा सिंह ने बताया कि रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण को लेकर पुलिस बल की तैनाती मांगी थी. इसके बाद उन्हें पुलिस बल मुहैया करवाया गया और निशानदेही शुरू की गई है.

वीडियो
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में मांस-मछली की बिक्री पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details